हाथरस, सितम्बर 11 -- हाथरस, संवाददाता। कोतवाली चंदपा के निकट ढाबे के सामने स्कूल बस ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। अस्पताल में डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे का उपचार जारी है। कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव चंदपा निवासी 25 वर्षीय दीपेश दीक्षित उर्फ ईशू पुत्र संजय दीक्षित गांव के त्रिलोकी पुत्र नाहर सिंह को साथ लेकर बुधवार की दोपहर को बाइक पर सवार हो शहर से अपने गांव की तरफ लौट रहा था। इसी दौरान थाना चंदपा के निकट स्थित ढाबे के सामने विनायक पब्लिक स्कूल की बस ने बाइक सवार दोनों युवकों को रौंद दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। पुलिस ने लहूलुहान हालात में दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने दीपेश को मृत घोषित कर दिया। त्रिलोकी का उपचार जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर मृतक व घायल के परिवार ...