प्रतापगढ़ - कुंडा, अक्टूबर 9 -- बाबा बेलखरनाथ धाम। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के सूरमपुर गांव निवासी 22 वर्षीय दिलीप कुमार, 19 वर्षीय शिवम कुमार से दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सिटी खालसा गांव रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे। थाना क्षेत्र के करनपुर खूंझी झलिया गांव के पास तेज रफ्तार आ रही स्कूल बस ने टक्कर मार दी। इससे दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम भेजा गया। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। चौकी प्रभारी बेलखरनाथ अनुपम पटेल ने बताया कि रखहा बाजार स्थित एक स्कूल बस की टक्कर मारने की जानकारी हुई है तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...