फिरोजाबाद, अक्टूबर 3 -- शिकोहाबाद के गांव दिखतौली में शुक्रवार की सुबह बाइक सवार छात्र की बाइक में स्कूल बस ने टक्कर मार दी। हादसे में छात्र की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुमित (18) धर्मेन्द्र निवासी दिखतौली गांव के पास ही स्थित एक विद्यालय में कक्षा 12 की पढ़ाई कर रहा था। छात्र के पिता रोडवेज डिपो शिकोहाबाद में चालक के पद पर तैनात हैं। शुक्रवार की सुबह छात्र अपने पिता को बाइक से छोड़ने के लिए शिकोहाबाद बस स्टैंड आया था। वह अपने पिता को बस स्टैंड के पास छोड़कर अपने गांव दिखतौली लौट रहा था। इसी दौरान गांव के मोड़ पर सामने से आती हुई एक स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी ...