प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 14 -- अंतू। स्कूली बच्चों को बैठाकर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त होने पर एक अभिभावक ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। नगर कोतवाली के बिहारगंज बाजार निवासी मो. मस्सन के अनुसार उनका भतीजा अपने पैतृक निवास आममऊ में रहता है। वह टेउंगा स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र है। 10 मई की सुबह स्कूल बस में उनके भतीजे व अन्य बच्चे बैठ कर पढ़ने जा रहे थे। अंतू थाना क्षेत्र के लोहंगपुर स्थित बाईपास के पास बस का अज्ञात चालक मोबाइल देखने लगा। उसकी लापरवाही के चलते बस सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर बाउंड्री से टकरा गई। हादसे में अन्य बच्चों के साथ उनके भतीजे को हल्की चोट आई। पुलिस ने मस्सन की तहरीर पर निजी स्कूल के अज्ञात बस चालक पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...