देवरिया, अगस्त 2 -- देवरिया, निज संवाददाता। छात्रों को छोड़ने जा रही स्कूली बस शुक्रवार को सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर सोंदा के समीप ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार चार बच्चे व चालक घायल हो गए। मरहम पट्टी कराकर उन्हें घर भेज दिया गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच की और दोनों वाहनों को सड़क से हटवा दिया। सदर कोतवाली के सोनूघाट स्थित एक प्राइवेट विद्यालय के छात्रों को घर छोड़ने के लिए स्कूली बस जा रही थी। अभी बस सलेमपुर-देवरिया मार्ग पर सोंदा के समीप पहुंची थी कि आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली से बस टकरा गई। बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और अनियंत्रित बस पोल से भी टकरा गई। जिससे चालक व चार बच्चों को हल्की चोटें आ गई। हादसा होते ही छात्र बस में ही चिल्लाने लगे। यह देख आसपास के लोग पहुंचे...