विकासनगर, दिसम्बर 8 -- सोमवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। कोटी ढलानी मार्ग पर ढलानी के पास एक स्कूली बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे के दौरान बस में तीन बच्चे मौजूद थे, जिन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई। बस कोठडा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान की थी। जो रोजाना 17 बच्चों को स्कूल लेकर जाती थी। जानकारी के मुताबिक कोठड़ा स्थित एक निजी शिक्षण संस्थान की बस रोज 17 बच्चों को कोटी, ढलानी, द्वारथा, मलेथा आदि स्थानों से स्कूल ले जाती थी। सोमवार सुबह कुल सात बच्चों को लेकर बस कोटी-ढलानी रोड पर ढलानी के पास अन्य बच्चों का इंतजार कर रही थी। बस खड़ी होने के कारण सात में से चार बच्चे बैग बस में रखकर नीचे उतरकर खेलने लगे, जबकि तीन बच्चे बस में ही बैठे हुए थे। बताया जा रहा है कि बस के ड्राइवर ने हैंड ब्रेक नहीं लगाया था। जिसके कारण बस धीरे-धीरे खिसककर खाई क...