रामगढ़, मई 2 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के नावाडीह पंचायत के मुखिया संजय प्रसाद शुक्रवार को टाटा डीएवी घाटो के प्राचार्य सर्वेन्दु शेखर कर से मुलाकात कर उन्हें लिखित मांगपत्र सौंपा। पत्र में उन्होंने कहा है कि डीएवी घाटो के लिए स्कूल बस की सुविधा और अच्छी पढ़ाई के प्रबंधन के आश्वासन पर चैनपुर के काफी बच्चों ने नामांकन कराया है। लेकिन नामांकन के बाद आज बच्चों को बस की सुविधा और ससमय पढ़ाई की कोई व्यवस्था नहीं की गई। जिससे यहां के बच्चों को स्कूल आने और ससमय पठन पाठन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने इसे स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से जोड़ते हुए कहा है कि स्कूल की व्यवस्था में सुधार नहीं आता है तो हम स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...