मुजफ्फर नगर, मई 21 -- नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गऊशाला रोड के व्यापारियों ने नशे में धुत्त होकर स्कूल बस चलाने का विरोध करते हुए हंगामा किया। आरोप लगाया कि चालक समेत अन्य लोग नशे में धुत्त थे, जिन्होंने समझाने पर उल्टा बस का पहिया चढाने की धमकी दी। इस मामले में व्यापारियों ने नई मंडी थाने पहुंचकर स्कूल बस चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला गऊशाला रोड के व्यापारियों ने नई मंडी कोतवाली पहुंचकर बताया कि बुधवार को एक स्कूल की बस गुजर रही थी। चालक द्वारा बस को बेहद लापरवाही से चलाया जा रहा था, जिससे हादसे होने का अंदेशा था। व्यापारियों ने टोका तो चालक और बस में सवार लोग बदतमीजी पर उतर आए। बस में सवार सभी लोग नशे में धुत्त थे, जो बदतमीजी करने लगे। यहां तक कि बस का पहिया चढ़ाने की धमकी देते हुए चले गए। पुलिस ने जांच कराकर कार्...