गाजीपुर, अक्टूबर 8 -- गाजीपुर (मरदह) । बिरनो थाना के अरखपुर गांव में घर से कुछ दूरी पर सड़क किनारे बैठकर मोबाइल फोन पर गेम खेल रहे किशोर 17 साल के मोनू कन्नौजिया निवासी अरखपुर थाना बिरनो को बच्चो को स्कूल लेकर जा रही लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल गेहुड़ी कासिमाबाद की स्कूल बस ने कुचल दिया । जिससे किशोर की मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। स्कूल बस चालक हादसे बाद बस छोड़ मौके से फरार हो गया। किशोर बस आने के दौरान बस की तरफ ध्यान नही दिया जिससे वह हादसे का शिकार हो गया। अरखपुर निवासी सुनील कन्नौजिया के चार दो पुत्रों दो पुत्रियों में मोनू कन्नौजिया दूसरे नम्बर था। वह इंटरमीडिएट का छात्र था। घर से सड़क के तरफ सुबह गया था वही मोबाइल पर गेम खेल रहा था।घर की आर्थिक स्थित ठीक न होने के कारण मोनू के पिता सुनील कन्नौजिया मुम्बई रहते है। वह पर कपड़ा प्रेस करने का...