रामगढ़, मई 7 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड अंतर्गत बसंतपुर पंचायत के छात्र-छात्राओं ने स्कूल बस की मांग को लेकर बुधवार को उन्हें सड़क पर उतरना पड़ा। विद्यार्थियों ने सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र के केदला वाशरी चेकपोस्ट को सुबह सात बजे जाम कर दिया। मौके पर विद्यार्थियों ने बताया कि हमलोगों को सीसीएल प्रबंधन की ओर से स्कूल बस मुहैया कराया गया था। जिसका कुछ दिन पूर्व टेंडर समाप्त हो गया। पून: टेंडर हो गया है लेकिन वर्क ऑर्डर नहीं मिलने के कारण बस नहीं चल रही है। हमारा ओरियन स्कूल पांच किमी, डीएवी केदला 10 किमी, शिशु निकेतन छह किमी और डॉ राम मनोहर लोहिया हाई स्कूल लगभग 15 किमी की दूरी पर स्थित है। एक सप्ताह से घर से स्कूल पैदल आना जाना करना पड़ रहा है। एक सप्ताह से बस की सुविधा बंद है। वहीं स्कूल से दोपहर में आते वक्त भिष्ण गर्मी पड़ती है।...