रांची, मई 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। कैलाशपति मिश्र की प्रतिमा के पास संत थॉमस स्कूल की बस की टक्कर से वृद्ध की मौत मामले में रविवार को प्राथमिकी दर्ज हुई। घटना नौ मई को हुई थी। जिसमें धुर्वा सेक्टर टू निवासी परमेश्वर सिंह इसके शिकार बन गए थे। उनके पुत्र ने थाने में दिए पत्र में कहा कि पिता सुबह में टहलने गए थे। वापस नहीं लौटने पर खोजबीन में पता चला कि संत थॉमस स्कूल की बस ने टक्कर मार दी है। लोग उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...