अमरोहा, अक्टूबर 8 -- सोमवार दोपहर बाद स्कूल बस की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। गंभीर घायल उसके दो साथियों का उपचार जारी है। मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। स्कूल बस के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। जानकारी के मुताबिक रहरा थाना क्षेत्र के गांव पौरारा निवासी संजय कुमार पुत्र स्वर्गीय जगदीश सोमवार दोपहर करीब दो बजे गांव के नरेश पुत्र अमर सिंह व जसपाल पुत्र हरप्रसाद के संग बाइक से घर लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक पौरारा लिंक मार्क पर पहुंची की सामने से आ रही सेंट एंथोनी स्कूल रहरई की बस ने टक्कर मार दी। बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत के मद्देनजर संजय को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। रात करीब दो बजे मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान 22 वर्षीय...