सीतापुर, मई 1 -- सीतापुर, संवाददाता। महमूदाबाद कस्बे में गुरुवार की सुबह हुए एक सड़क हादसे में कक्षा चार के छात्र की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के समय छात्र अपनी बहन के साथ साइकिल से अपने विद्यालय सरदार कॉन्वेंट इंटर कॉलेज जा रहा था। इसी दौरान एक दूसरे निजी विद्यालय की बस ने साइकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में मृतक की बहन को भी चोटें आई हैं। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन एवं अन्य लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान लोगों ने स्कूल बस में जमकर तोड़फोड़ भी की। मौके पर पहुंची पुलिस ) पुत्र सुधीर वर्मा गुरुवार की सुबह अपनी बहन के साथ साइकिल से अपनी बहन के साथ अपने स्कूल जा रहा था, तभी पीछे से आ रही स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में वह बस के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार...