मुरादाबाद, अगस्त 25 -- मुरादाबाद। एक स्कूल की बस ने सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में कांठ रोड पर सड़क पर पैदल जा रहे युवक को टक्कर मार दिया। गंभीर घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह कोमा की स्थिति में है। हालांकि चिंताजनक बनी हुई है। युवक के भाई की तहरीर पर सिविल पुलिस ने बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड निवासी हुकुम सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 23 अगस्त दोपहर बाद करीब 2:45 बजे उनका छोटा भाई नरेश सैनी झाझनपुर स्थित पैतृक मकान से पैदल ही घर लौट रहा था। कांठ रोड पर घर के पास पहुंचा था तभी एक स्कूल की बस ने सामने से नरेश सैनी को टक्कर मार दी। हादसे में नरेश सैनी गंभीर घायल हो गया। आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां नरेश सैनी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। हुकुम सिंह के...