समस्तीपुर, जुलाई 26 -- समस्तीपुर। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाजोपुर में शुक्रवार को एक पांच वर्षीय बच्ची की मौत बस से कुचलकर हो गई। मृत बच्ची की पहचान बाजोपुर वार्ड 3 निवासी सुशील महतो की पुत्री रानी कुमारी (5) के रूप में की गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि बच्ची अपने घर के पास ही एक निजी स्कूल के बस की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई। बस मृतका के चचेरी बहन को स्कूल से छुट्टी के बाद घर के बाहर उतार रही थी। इसी दौरान रानी अनजाने में बस के सामने आ गई और हादसे का शिकार हो गई। बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल बस को रोक लिया और जमकर हंगामा किया। घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित प्रसाद...