बलरामपुर, अप्रैल 25 -- तुलसीपुर, संवाददाता। पिपरहवा गांव के निकट शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे बेलीकलां गांव निवासिनी कक्षा 10 की छात्रा 19 वर्षीय महिमा मौर्या स्कूली बस की चपेट में आ गई। बस के पहिए के नीचे आने से उसका सिर फट गया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है। बेलीकला गांव निवासी अतवारी लाल ने बताया कि उनकी बेटी महिमा शुक्रवार सुबह पैदल स्कूल जा रही थी। पिपरा गांव के पास सड़क का चौड़ीकारण हो रहा था। अगल-बगल गिट्टी डाली गई थी। कुछ गिट्टियां सड़क पर बिखरी हुई थीं। इसी बीच स्कूल बस आ रही थी। छात्रा का पैर बड़ी-बड़ी गिट्टियों पर पड़ जाने से संतुलन बिगड़ गया। जब तक वह संभल पाती, तेज गति से आ रही स्कूल बस की चपेट में आ गई। बस के पहिए के नीचे उसका सिर चला गया, जिससे घटनास्थल पर ही...