धनबाद, नवम्बर 19 -- कतरास, प्रतिनिधि। पचगढ़ी बाजार सब्जी पट्टी में मंगलवार को स्कूल बस जेएच 10 क्यू 5352 की चपेट में आने से कतरास के पचगढ़ी बाजार मस्जिद पट्टी आनंद मोहल्ला निवासी अब्दुल हमीद (80) की मौत हो गई। पुलिस ने छाताबाद काजूबगान निवासी चालक मो. रईस खान को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि अब्दुल हमीद पैदल जा रहे थे। इसी दौरान वह सब्जी पट्टी में बस की चपेट में आ गया और उनका एक पैर टूट गया। आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से निचितपुर अस्पताल में भेजा गया। जहां उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने निजी बस मालिक से मुआवजा की मांग की है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर अतिक्रमण के कारण पैदल चलने तक की जगह नहीं बची है। इससे दुर्घटना हुई। सब्जी पट्टी पूरी तरह सड़क किन...