औरंगाबाद, अप्रैल 24 -- कुटुंबा प्रखंड के रिसियप थाना क्षेत्र अंतर्गत दोमुहान के समीप बुधवार को एक स्कूल बस की चपेट में आकर मिंटू शर्मा (23 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई है। वह इसी थाना क्षेत्र के जुड़ाही निवासी गोविंद शर्मा का पुत्र था। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को उससे बड़े भाई पिंटू शर्मा का तिलक था। घर में इसकी तैयारी चल रही थी। उत्साह का माहौल था। इसी सिलसिले में वह किसी काम से बाइक से नवीनगर गया था। वहां से लौटने के क्रम में दोमुहान के समीप उसकी बाइक स्कूल बस की चपेट में आ गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों ने परिजनों को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल जाया गया, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टर ने उसे मृत करार दिया। पुलिस के सहयोग से शव का पोस्टमार्टम कराकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौ...