मुरादाबाद, जुलाई 5 -- मुरादाबाद में निजी स्कूल की बस का गलत चालान काटने वाले यात्री कर अधिकारी(पीटीओ)के खिलाफ कार्यवाही होगी। संभागीय परिवहन अधिकारी ने गलत चालान काटने पर संबंधित अधिकारी को जवाब तलब किया है। स्कूली बस का गलत चालान काटने का मामला गुरुवार का है। मुरादाबाद में आरटीओ विभाग में तैनान पीटीओ ने सुबह स्कूली वाहनों के विरुद्ध चल रहे विशेष अभियान के तहत एक स्कूली बस को पकड़ लिया। करुला के पास से गुजर रही बस को रोकाकर पीटीओ ने बस के नंबर के आधार पर उसका 32500 रुपये का चालान काट दिया। बताया जाता है कि पीटीओ ने त्रुटि के चलते अन्य नंबर की बस की बजाय इस बस को पकड़ लिया। ऑनलाइन जांच में नियम विरुद्ध बस का नंबर दूसरा होने से स्कूल स्वामी को राहत मिली। आरटीओ राजेश सिंह ने बताया कि बस का चालान गलत नंबर की त्रुटि से हुआ था, मामले की गंभीरता...