बगहा, दिसम्बर 27 -- रामनगर (प.चं.)। रामनगर-लौरिया मुख्य पथ पर बैकुंठवा माई स्थान के समीप घने कोहरे में शुक्रवार सुबह स्कूल बस व स्कॉर्पियो में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चे और स्कोर्पियो सवार तीन लोगों को मामूली चोटें आईं। दोनों वाहनों के चालकों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। मौके पर पहुंची 112 की टीम ने जख्मी बच्चा सबेया गांव निवासी वाजिद अली के पुत्र आतिफ अली (9) को सीएचसी में दाखिल कराया। डॉ. सुजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी। डॉ. सुजीत ने कहा कि बच्चे को हल्की चोट थी। बस एक निजी विद्यालय की थी, जबकि स्कॉर्पियो लौरिया थाना क्षेत्र के देउरवा गांव निवासी अब्दुल सत्तार की थी। बताया जाता है कि निजी विद्यालय की बस देवराज क्षेत्र के गांवों से बच्चों को लेकर स्कूल आ रही थी। स्कॉर्पियो सवार रामनगर से घर लौट रह...