बिजनौर, जुलाई 26 -- नेशनल हाईवे पर शुक्रवार सुबह स्कूल बस और डीसीएम की टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चे और डीसीएम चालक घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराया। जसपुर (उत्तराखंड) के सेंट मेरीस (मारिया) स्कूल की बस बादीगढ़- नबावाद क्षेत्र से स्कूली बच्चे लेकर जसपुर जा रही थी। राष्ट्रीय राजमार्ग 734 पर बादीगढ़ चौराहा-रेहड़ के बीच शाहपुर मुख्य नहर के पास उसी दिशा से आ रही डीसीएम ने बस में टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार अभिजोत सिंह (7 वर्ष) पुत्र गज्जन सिंह निवासी बादीगढ़, अस्मीत सिंह (8 वर्ष) पुत्र गुरमीत सिंह निवासी नबावाद सहित डीसीएम चालक मुकेश कुमार (40 वर्ष) पुत्र भूले सिंह निवासी इटावा घायल हो गए। घटनास्थल पर पहुंचें परिजनों ने घायल बच्चों को निजी चिकित्सालय में भर्ती कर...