सीवान, नवम्बर 21 -- गुठनी, एक संवाददाता। मैरवा गुठनी मुख्य मार्ग पर टेकनिया कुटी के समीप बुधवार की देर शाम डिवाइन पब्लिक स्कूल की बस और ट्रैक्टर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि स्कूल बस में बैठे सभी छात्र सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों वाहन विपरीत दिशा से आ रहे थे। और अचानक संतुलन बिगड़ने के कारण यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल हुए ट्रैक्टर चालक की पहचान मोतिहारी जिले के दरपा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी अजय कुमार कुशवाहा (26) के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायल चालक को ट्रैक्टर से निकालकर सड़क किनारे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और घटना की सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों न...