कटिहार, जून 1 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बस्तौल गैस गोदाम आरईओ सड़क के समीप कटिहार से बच्चों को लेकर आ रही चिल्ड्रेन हैप्पी होम स्कूल की बस गड्ढे में जा फंसी। हालांकि किसी तरह की क्षति नहीं हो पाई। बस में मात्र तीन बच्चे, स्कूल के एक शिक्षक और ड्राइवर थे। तीनों बच्चे हुण्डैली गांव के थे। घटना की जानकारी मिलते ही प्राणपुर थाना के एसआई अशोक दुबे घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों के सहयोग से गड्ढे में फंसी बस को निकलवाया और बच्चों को अपने घर हुंण्डैली भिजवाया। स्थानीय मुखिया मुजाहिद आलम ने बताया कि बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा फंसी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों के सहयोग से फंसे हुए स्कूल बस को गड्ढे से निकलवाया गया। ड्राइवर की सूझबूझ के कारण किसी तरह का अनहोनी नहीं हो सका। बस में आठ वर्ग के छात्रा सैजल कुमार...