देवघर, जुलाई 27 -- देवघर। संताल परगना चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज देवघर के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण शर्मा ने 22 जुलाई 2025 को बंपास टाउन रोड देवघर में हुई भयावह सड़क दुर्घटना के संबंध में डीसी को आवेदन देकर वास्तविक दोषी विद्यालय प्रबंधन पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। डीसी को दिए आवेदन में यह जिक्र है कि विगत 22 जुलाई 2025 को शहर के देवसंघ रोड स्थित बंपास टाऊन पुलिया के समीप संत जेवियर्स स्कूल का बस अनियंत्रित गति से चलने के कारण एक बड़ी दुर्घटना घटी। जिसने शहरवासियों को ना सिर्फ चिंता में डाल दिया, बल्कि इस घटना में एक होनहार युवा इंजीनियर आलोक सिंह की दर्दनाक मौत हो गई। स्कूल बस में सवार बच्चों पर ईश्वर की कृपा दृष्टि थी कि सभी सुरक्षित बच गए, वरना तो बस सामने पुलिया के नाले में जाकर गिर सकती थी और तब यह दुर्घटना और भी विकराल होती। ...