कोडरमा, सितम्बर 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जयनगर प्रखंड में स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहनों की स्थिति चिंताजनक है। अधिकांश वाहन सुरक्षा मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंसकर स्कूल ला-ले जा रहे हैं। सुरक्षा को लेकर की जाने वाली बैठकें महज कागजी खानापूर्ति साबित हो रही हैं। छोटे-छोटे पुराने वाहन, जिनके पास फिटनेस सर्टिफिकेट तक नहीं है, धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे हैं। न तो उन पर विद्यालय का नाम लिखा होता है और न ही गाड़ी का नंबर साफ-साफ अंकित होता है। कई वाहनों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशामक यंत्र, स्पीड गवर्नर तक मौजूद नहीं हैं। अभिभावकों की लापरवाही भी कम नहीं है। वे जानते-बूझते भी अपने बच्चों को ऐसे असुरक्षित वाहनों में भेज रहे हैं। बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ पर होगी कार्रवाई ...