फरीदाबाद, सितम्बर 17 -- नूंह। स्कूल बसों में ज्यादा बच्चे बैठाने वाले चालक और स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए स्कूल बसों की नियमित जांच की जाएगी और हर सप्ताह समीक्षा होगी। बुधवार को सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की समीक्षा बैठक में उपायुक्त अखिल पिलानी ने अधिकारियों को यह आदेश दिए। उपायुक्त ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए बसों में अटेंडेंट होना अनिवार्य है। नियमों की अनदेखी करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसडीएम और शिक्षा विभाग को उपमंडल स्तर पर नियमित बैठकें कर इस नीति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए सभी विभाग मिशन मोड में कार्य करें और कम से कम 20 प्रतिशत दुर्घटनाएं घटाने का लक्ष्य रखें। ब्लैक स्पॉट पर सोलर लाइटें लगाई जाएं, एक्सप्रेसवे ...