लखीमपुरखीरी, जुलाई 12 -- स्कूल वाहनों के खिलाफ चल रहे चेकिंग अभियान में शनिवार को परिवहन विभाग के अधिकारी भी दंग रह गए। बच्चों को लेकर जा रही कई बसों को रुकवाकर जब उनके इमरजेंसी गेट खुलवाए गए तो इन बसों के इमरजेंसी गेट खुले ही नहीं। इसके अलावा कई बसों में मेडिकल किट भी नहीं मिली। बसों का चालान किया गया है। प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र ने बताया कि स्कूल वाहनों की जांच को अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को भीरा, मैलानी, सिकन्दराबाद व लखीमपुर शहर में अभियान चलाया गया। स्कूल बसों की चेकिंग के दौरान कई बसों के इमरजेंसी गेट ही नहीं खुले। इसके अलावा अन्य कमियां मिलने पर सात वाहनों का चालान किया गया। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...