बिहारशरीफ, जून 30 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : स्कूल बनेंगे हरित परिवर्तन के केन्द्र कक्षा 9 से 12 के लिए भी बनेंगे इको क्लब, बाल संसद के अधीन करेंगे कार्य पूर्व निर्धारित एजेंडे पर हर माह कम से कम एक बैठक कराना आवश्यक 'इको क्लब फॉर मिशन लाइफ को सशक्त बनाने के लिए 4 को होगी राज्यस्तरीय कार्यशाला फोटो : इको क्लब : इको क्लब का सालाना वर्क चार्ट। बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। नालंदा समेत सूबे के सभी स्कूल 'हरित परिवर्तन के केन्द्र के रूप में विकसित किये जाएंगे। इसके लिए कक्षा नौ से 12 के लिए नये तरीके से क्लब के गठन के पहले बाल संसद बनायी जाएगी। जबकि, कक्षा एक से आठ के लिए पहले से इको क्लब गठित हैं। बाल संसद के तहत ही इको क्लब काम करेंगे। इको क्लब को सशक्त बनाने के लिए पूर्व निर्धारित एजेंडे पर इसके सदस्यों की माह में कम से कम एक बैठक जरूर ...