सहारनपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फराबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय झिंझौली में खंड शिक्षा अधिकारी और हेडमास्टर आमने-सामने आ गए। शिकायत की जांच करने के लिए पहुंचे बीईओ के सामने हेडमास्टर ने अभिभावकों को इकट्ठा कर अपना पक्ष रखने का रास्ता अपनाया तो दोनों बीच जमकर गर्म माहौल देखने को मिला। शनिवार को शिकायत की जांच करने के लिए पहुंचे बीईओ ने एमडीएम की जांच की और वित्तीय वर्ष से जुड़ी जानकारी ली। बीईओ विरेंद्र कुमार का आरोप है कि हेडमास्टर जितेंद्र अभिभावकों से अभद्रता करते हैं और स्कूल में बच्चों को मध्यान्ह भोजन सही तरीके से नहीं दिया जाता है। वह शिकायतों की जांच के लिए पहुंचे थे और कई खामियां पाए जाने की बात भी कही। वहीं, हेडमास्टर जितेंद्र ने आरोप लगाया कि बीईओ उनके खिलाफ कार्रवाई कराने के लिए साजिशन कुछ लोगों से शिकायतें करवा रहे हैं और उन्ह...