शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जिले में स्कूली शिक्षा को मजबूत बनाने और ड्रॉपआउट दर को न्यूनतम रखने के लिए शिक्षा विभाग ने नई व्यवस्था लागू की है। विभाग की मंशा है कि कोई भी बच्चा बीच में पढ़ाई न छोड़े और हर विद्यार्थी बिना बाधा अगले पड़ाव तक पहुंचे। पांचवीं से छठी, आठवीं से नौवीं और 10वीं से 11वीं कक्षा में जाने वाले छात्रों को अब विशेष निगरानी में रखा जाएगा, क्योंकि इन्हीं चरणों में स्कूल बदलने या पढ़ाई छोड़ने की आशंका अधिक पाई जाती है। इन नई व्यवस्थाओं के तहत शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को अपने विद्यालय के हर विद्यार्थी पर नजर रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बच्चों की उपस्थिति, नामांकन और विद्यालय परिवर्तन से जुड़ी पूरी जानकारी अब विद्यालय स्तर पर तुरंत अपडेट की जाएगी। यदि कोई छात्र स्कूल बदलता है तो उसकी सूचना बिना दे...