मधुबनी, नवम्बर 8 -- लखनौर , निप्र। प्रखंड के लौफा बाजार में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली में स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस रैली में विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।रैली विद्यालय परिसर से लौफा बाजार होते हुए बेला गांव तक पहुंची और पुन: विद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। वक्ताओं ने कहा कि हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदान अवश्य करे और अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति जागरूक करें। बच्चे नारा लगा रहे थे ग्यारह नवंबर को पहले करें मतदान फिर करें जलपान।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...