देवघर, दिसम्बर 8 -- बिहारी लाल सर्राफ प्लस टू उच्च विद्यालय रिखिया में सोमवार को पतंजलि परिवार देवघर द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापिका सुलेखा विश्वास की उपस्थिति में एवं भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष अनुज कुमार त्यागी के नेतृत्व में स्कूली बच्चों को योगाभ्यास कराया गया। इस दौरान योग शिक्षक शंभू कुमार बरनवाल, रामरेख यादव, जिला योग विस्तारक हरेंद्र कुमार ने संगीत के साथ अलग-अलग आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराकर पूरे विद्यालय को संगीतमय से योगमय कर दिया। मौके पर भारत स्वाभिमान के जिलाध्यक्ष ने कहा स्वामी रामदेवजी महाराज की प्रेरणा से हर गली-मोहल्ले से लेकर अब हर विद्यालय में योग की डंका बज रही है। इस दौरान योगाभ्यास में विद्यालय के सभी शिक्षकों सहित 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने योगाभ्यास किया और नियमित योग करने का संकल्प भी लिया। उन्होंने कहा कि ...