आजमगढ़, जुलाई 27 -- आजमगढ़, संवाददाता। आम आदमी पार्टी ने रविवार को पल्हनी ब्लाक मकदूमपुर प्राथमिक विद्यालय पर ढपोरशंखो को जगाओ, स्कूल बचाओ अभियान के अंतर्गत विरोध प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रांतीय अध्यक्ष राजेश यादव ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि योगी सरकार 27000 शराब की दुकाने खोलकर 27000 सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है। आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी। प्रदेश प्रभारी, सांसद संजय सिंह के आवाहन पर योगी सरकार के इस तुगलकी फरमान के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करने उतर आई है। आम आदमी पार्टी इसके लिए प्रतिबद्ध है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...