पीलीभीत, मई 24 -- बीसलपुर। एजीएम इंटर कॉलेज बिहारीपुरहीरा में समर कैंप का आयोजन किया गया। समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के संरक्षक एलपी गंगवार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। बीसलपुर के गांव बिहारीपुरहीरा के एजीएम इंटर कॉलेज में आयोजित किए गए समर कैंप में बच्चों को पीटी, योगा आदि का योगाभ्यास कराया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक एलपी गंगवार ने कहा कि इस समय ग्रीष्म कालीन अवकाश शुरू हो गया है। स्कूल बंद होने के बाद भी बच्चे घर पर पढ़ाई करने में बिशेष ध्यान दें। इस मौके पर प्रबंधक सर्वेश गंगवार, प्रधानाचार्य पंकज कुमार गंगवार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...