चंदौली, जून 27 -- चंदौली। प्रदेश में पचास से कम बच्चों वाले परिषदीय स्कूल बंद किए जाने के विरोध में गुरुवार को मुख्यालय पर जिला कांग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग की ओर से पैदल मार्च निकाला गया। साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम कार्यालय के सामने विरोध जताया। इस दौरान कांग्रेसजनों ने केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। इसके बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश में पांच हजार सरकारी स्कूलों को बंद करना गरीबों के खिलाफ साजिश है। सरकार स्कूल बंद कर बच्चों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरुण द्विवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में पांच हजार सरकारी स्कूलों को बंद करने जा रही है। यह आमजन, गरीब, किसान, मजदूर परिवारों के खिलाफ एक बड़ी साज़िश है। सरकारें जन कल्याण के लिए ब...