मिर्जापुर, जुलाई 3 -- मिर्जापुर। कम छात्रसंख्या वाले परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग के विरुद्ध गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान हुई सभा में वक्ताओं ने सरकार के स्कूल बंद करने की निर्णय को आम गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का साजिश करार दिया। कहा कि सरकार का स्कूल बंद करने जैसा कदम शिक्षा का अधिकार अधिनियम का उल्लंघन भी है। प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव कुमार पटेल ने किया। पूर्व विधायक भगवती चौधरी, जिला पंचायत सदस्य शिव शंकर चौबे, छोटे खान, स्वरूप गुप्ता आदि कार्यकर्ता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...