हरदोई, जुलाई 8 -- हरदोई। प्रदेश सरकार द्वारा पांच हजार प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के विरोध में नारी नर रक्षक पार्टी ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट सुनील त्रिवेदी को सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा सरकार का यह कदम गरीब और ग्रामीण बच्चों के भविष्य के साथ अन्याय होगा। आरोप लगाते हुए कहा सरकार "बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ" जैसे नारों के विपरीत कार्य कर रही है। जिन प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की संख्या 50 से कम है, उन्हें बिना वैकल्पिक व्यवस्था के बंद किया जा रहा है। इससे दूरदराज के ग्रामीण इलाकों के छोटे बच्चों को दूर स्कूल जाने के लिए विवश होना पड़ेगा, जो न केवल असुरक्षित है, बल्कि शिक्षा से वंचित करने जैसा है। ज्ञाप...