बागपत, जुलाई 3 -- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने के निर्णय के विरोध में आम आदमी पार्टी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन पश्चिमी प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सोमेंद्र ढाका के नेतृत्व में किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की। जिलाध्यक्ष ओमबीर सिंह सेन ने राज्यपाल को संबोधित एक मांग पत्र एडीएम न्यायिक को सौंपा, जिसमें 16 जून को जारी आदेश को शिक्षा विरोधी बताते हुए तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा गया कि प्रदेश सरकार अब तक 26 हजार स्कूल बंद कर चुकी है और 27 हजार और बंद करने जा रही है। इससे शिक्षा के अधिकार कानून का उल्लंघन हो रहा है, लाखों टीईटी पास युवा बेरोजगार हो रहे हैं और रसोईया...