मुरादाबाद, जुलाई 17 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को प्राथमिक स्कूलों के मर्जर के खिलाफ अंबेडकर पार्क से कलक्ट्रेट तक विरोध प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। जिला मन्त्री थान सिंह ने कहा कि प्रदेश में प्राथमिक विद्यालयों के विलयीकरण के नाम पर बन्द किया जा रहा है। कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) सरकार के इस कदम को शिक्षा विरोधी कदम मानती है। चंद्रपाल सिंह आजाद, विक्रम सिंह एडवोकेट, कासिम अली, जाबिर हुसैन, याकूब सैफी, शरीफ अहमद, नाजिम पाशा, सुशील बिश्नोई एडवोकेट, महिपाल सिंह एडवोकेट, एसपी सिंह, संजीव कुमार, शाक़िर हुसैन मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...