प्रयागराज, जुलाई 31 -- उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से प्रदेश के हजारों सरकारी स्कूलों को बंद करने के निर्णय के खिलाफ गुरुवार को शिक्षा बचाओ अभियान के तहत सैकड़ों अभिभावकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया, जिसमें इस निर्णय को 'जनविरोधी बताते हुए इसे तत्काल रद्द करने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश यूथ कांग्रेस महासचिव डीपी त्रिपाठी ने कहा कि सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने की बजाय उसे निजी हाथों में सौंप रही है, जो समान शिक्षा के अधिकार पर सीधा हमला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...