संवाददाता, सितम्बर 9 -- यूपी के गोरखपुर में स्कूल बंक कर गांव के युवक के साथ बाइक से तरकुलहा मंदिर जा रही नौवीं की छात्रा की रामनगर कड़जहा में फोरलेन बाइपास पर हुए हादसे में मौत हो गई जबकि युवक घायल हो गया। मौत की खबर जैसे ही परिवारीजनों को हुई गांव में मातम के साथ तनाव बढ़ गया। छात्रा के घरवालों ने युवक के घर पर चढ़कर पथराव कर दिया। युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पीपीगंज थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर शांत कराया। तनाव को देखते हुए गांव में एहतियातन फोर्स लगाई गई है। पीपीगंज के एक गांव की किशोरी बापू इंटर कालेज में नौवीं कक्षा में पढ़ती थी। आरोप है कि गांव का युवक सोमवार को स्कूल से उसे लेकर तरकुलहा मंदिर दर्शन करने के लिए निकल गया। हादसे में छात्रा की मौत की सूचना ...