लखनऊ, जुलाई 23 -- आरटीओ-एआरटीओ स्कूली वाहनों के दस्तावेज च सुरक्षा उपकरण जांचेंगे स्कूली वाहन से किसी भी दुर्घटना या अपराधिक घटना पर कानूनी कार्रवाई होगी नियमों का उल्लंघन मिलने पर स्कूल की मान्यता रद्द होगी लखनऊ, विशेष संवाददाता स्कूली बच्चों की सुरक्षित यात्रा के लिए परिवहन विभाग ने 15 दिन के चेकिंग अभियान के बाद सख्त निर्देश जारी किए है। परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी स्कूल प्रबन्धकों व प्रधानाचार्यों को विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठित करने को कहा है। साथ ही वाहनों के दस्तावेज, ड्राइवर का सत्यापन और सुरक्षा उपकरणों की नियमित जांच कराने को भी कहा है। इस सुरक्षा समिति की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्धन करेगा जबकि डीएम की अध्यक्षता में जिला विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति का गठन किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना औपचारिक सम्बद्धता व परम...