लोहरदगा, जुलाई 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।झारखंड शिक्षा परियोजना, लोहरदगा के तत्वावधान में विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण देने के लिए बीआरपी-सीआरपी मास्टर प्रशिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन डाइट चीरी, लोहरदगा में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण के दूसरे और अंतिम दिवस का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर दीनबंधु डे, अरुण साहू के द्वारा दिया गया। सिनी के लोहरदगा प्रतिनिधि तरुण कुमार और प्रतिनिधि पवन कुमार के द्वारा भी प्रशिक्षण के दौरान जानकारी के साथ-साथ आवश्यक सहयोग दी गई।बताया गया कि विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय के विकास की अहम कड़ी है। इसके लिए विद्यालय प्रबंधन समिति को कारगर और मजबूत बनाना जरूरी है। जिले के सभी बीआरपी और सीआरपी को प्रशिक्षण पलाश मॉड्यूल के अनुसार दिया जा रहा है। जो यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर विद्यालय ...