सहारनपुर, दिसम्बर 15 -- कुतुबशेर थाना क्षेत्र के गंगोह रोड स्थित प्रज्ञान स्थली स्कूल में प्रबंध समग्र शिक्षा समिति की बैठक के दौरान स्कूल अध्यक्ष और कोषाध्यक्ष के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। रविवार की दोपहर स्कूल में सोसायटी रजिस्ट्रार के निर्देश पर बैठक चल रही थी। स्कूल अध्यक्ष कश्मीरी लाल डंग का आरोप है कि मीटिंग में स्कूल संबंधी सवाल-जवाब के दौरान आरोपी कोषाध्यक्ष राजीव खुराना ने उन्हें गाली दी। जब उन्होंने और उनकी पुत्रवधू ने रोका तो आरोपी और उसके साथियों ने पीड़ित के साथ मारपीट की। उनका कहना है कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उनकी तहरीर पर बिजनौर के सिटी कोतवाली क्षेत्र निवासी राजीव खुराना पुत्र रामलाल खुराना के खिलाफ मुकदमा दर्ज...