मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 11 -- शहर के मेरठ रोड स्थित एक नामचीन स्कूल प्रशासन पर कर्मचारी की चैक बुक कब्जे में लेकर उसका दुरूपयोग करने का आरोप लगा है। कर्मचारी प्रिशा तेवतिया ने डीआईआएस को शिकायत पत्र देकर स्कूल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग की है। शहर की प्रिशा तेवतिया ने डीआईओएस राजेश श्रीवास को एक शिकायती पत्र सौंपा है, जिसमें शहर के एक नामचीन स्कूल प्रशासन पर कर्मचारियों का आर्थिक शोषण करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि विद्यालय प्रबंधन ने कर्मचारियों के हस्ताक्षर के साथ चेक बुक अपने कब्जे में ले रखी है। कर्मचारियों के खाते में अधिक वेतन भेजने के बाद आधी धनराशि चेक बुक के माध्यम से निकाली जा रही है। शिकायत करने वाली कर्मचारी का आरोप है कि उनके बैंक खाते में 23 हजार रुपये वेतन डाला जा रहा है और कब्जे में लिए गई चैक बुक से प्रति महीने स्कूल प्र...