उन्नाव, अप्रैल 27 -- सुमेरपुर। ब्लॉक के तनगापुर स्थित श्री चन्द्रिका देवी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड में जिले की टाप टेन सूची में नाम दर्ज कराने वाले मेधावियों को सम्मानित किया। विद्यालय में इंटरमीडिएट की छात्रा सुहानी दीक्षित ने 91.20 फीसदी अंक पाकर जनपद में सातवां, हाईस्कूल की छात्रा राधा देवी ने 94.83 फीसदी अंक पाकर जनपद में सातवां, अंशिका साहू ने 94.67 फीसदी अंक पाकर जनपद में आठवां स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक रामकरन सिंह, संचालक माधवेंद्र सिंह व प्रधानाचार्य सुशील वर्मा ने छात्रों को सम्मानित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...