कानपुर, नवम्बर 8 -- भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के मांवर गांव के पास स्थित एक निजी स्कूल ने अभिभावक की बातचीत को अनुचित बताते हुए उसकी बेटी को स्कूल से निष्कासित कर दिया। बेटी के अभिभावक शुक्रवार को स्कूल से निष्कासित बेटी के साथ विद्यालय प्रबंधन पर मनमानी का आरोप लगा स्कूल के बाहर बैनर लेकर विरोध जताया। पुखरायां कस्बे के राम चबूतरा निवासी शुभम बंसल की चार वर्षीय छात्रा जान्या अग्रवाल एलकेजी की छात्रा है। छात्रा के अभिभावक का आरोप है कि एक नवंबर को विद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया था। उनकी पुत्री ने नृत्य में प्रतिभाग लिया था। विद्यालय की ओर से निर्धारित समय से पहले कार्यक्रम करवा दिया गया। इसकी शिकायत उन्होंने कार्यक्रम में ही विद्यालय प्रबंधक से की। इससे नाराज विद्यालय प्रबंधन ने उनकी पुत्री को विद्यालय से निकाल दिया। उन्हो...