अमरोहा, जुलाई 20 -- स्कूली बच्चों को लेकर जा रही निजी वैन के साथ शुक्रवार को हसनपुर में हुए हादसे के बाद मचे हड़कंप के बीच एआरटीओ ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी किया गया। इसमें बच्चों को लाने वाले सभी वाहनों की पंजीकरण सहित स्कूल प्रबंधन से जानकारी मांगी गई है। इसके बाद स्कूल प्रबंधन पर अधिकारियों के स्तर से कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को हसनपुर में हुए भीषण हादसे में एक छात्रा व एक शिक्षिका की मौत हो गई थी। एलपीजी किट लगी आठ सीट क्षमता वाली निजी वैन में नियमों को ताक पर रखकर बच्चों और स्कूल स्टाफ समेत 17 लोगों को ठूस-ठूसकर भरा गया था। हादसे के बाद से बच्चों के अभिभावक सहमे हैं। वहीं परिवहन विभाग से जिला प्रशासन तक हड़कंप मचा है। एआरटीओ प्रवर्तन महेश शर्मा ने बताया कि हसनपुर के गांव बसी सहसौली में संचालित आईपीएस इंटरनेशनल स्कूल में निजी वाह...