नोएडा, नवम्बर 5 -- संशोधित : स्कूल प्रबंधन की आर्थिक मदद के बाद शव का अंतिम संस्कार ग्रेटर नोएडा। ग्रेनो वेस्ट के निजी स्कूल में माली की मौत के मामले में स्कूल प्रबंधन की आर्थिक मदद के बाद बुधवार को परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया। बुधवार को माली का शव घर पहुंचने पर ग्रामीणों ने आर्थिक मदद दिलाने की मांग की थी। दरअसल, तुस्याना गांव में किराये के मकान में रहने वाले 56 वर्षीय राकेश ग्रेनो वेस्ट स्थित एक निजी स्कूल में माली का काम करते थे। मंगलवार की दोपहर स्कूल की छत पर बने कमरे में राकेश का शव फंदे से लटका मिला था। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। बुधवार को राकेश का शव घर पहुंचा तो परिजनों में चीख पुकार मच गई। ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने मृतक आश्रित परिवार को आर्थिक मदद दिलाने की म...