फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद। सरकारी स्कूलों में बच्चों को परोसा जाने वाले मिडडे मील का अब महीने में तीन बार परीक्षण होगा।इसे लेकर मौलिक शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला मुख्यालयों को निर्देश जारी किए हैं और प्रत्येक जिले के लिए इसे आवश्यक कर दिया गया है। इसके अलावा स्कूल में अध्यापक एवं छात्र का जन्मदिन विशेष मिडडे मील परोसा जाएगा। सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को प्रतिदिन मिडडे मील के रूप में पोषण युक्त भोजन दिया जाता है। शिक्षा निदेशालय ने प्रतिदिन का अलग मेन्यू निर्धारित किया हुआ है। उसके अनुरूप ही भोजन दिया जाता है। इसमें खिचड़ी, दलिया के अलावा खीर, दाल-चावल, मिस्सी रोटी, शाही पनीर, पुलाव जैसे व्यंजन शामिल हैं और फरीदाबाद में इस्कॉन संस्थान में विद्यालयों में भोजन पहुंचाती है। अब मिडडे मील की गुणवत्ता को सुनिश्चि...